बहन को रक्षाबंधन के लिए नहीं भेजा तो साले ने जीजा को पीटा

जीजा ने कहा था… जन्माष्टमी पर भेजूंगा इसी से नाराज था साला

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। रक्षाबंधन के लिए अपनी पत्नी को मायके नहीं भेजना, पति को भारी पड़ गया। बहन को लेने आए भाई ने जीजा की जमकर पिटाई कर दी जिसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नायगा के रहने वाले घायल का नाम राजेश पिता गंगाराम है। राजेश ने बताया कि शनिवार को रक्षाबंधन के मौके पर पत्नी आरती को लेने साला सागर परमार निवासी तिरुपतिधाम आया था लेकिन मैंने पत्नी को भेजने से इंकार कर दिया और कहा कि जन्माष्टमी पर भेज दूंगा। इसी से साला सागर परमार इतना गुस्सा हो गया कि उसने मेरे साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद परिजनों ने राजेश को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया।

चाकूबाज गिरफ्तार

उज्जैन। सौंफ देने में देरी होने पर पान दुकान संचालक को चाकू मारने वाले ३ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया ९ अगस्त की रात १२ बजे संतनगर चौराहे पर स्वर्ग पान कॉर्नर के संचालक लक्ष्मीकांत अंधेरिया दुकान बंद कर रहे थे तभी तीन लोग वहां पहुंचे और सौंफ मांगी। देर होने पर तीनों विवाद करने लगे और अंधेरिया पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। माधवनगर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए लोकेंद्र उर्फ लक्की पिता हेमराज वाडिया निवासी बागपुरा, सौरभ पिता राजकुमार भरानी निवासी अलखधाम नगर और पिंकेश पिता अशोक अखंड निवासी हाथीपुरा को गिरफ्तार कर दो चाकू जब्त किए।

Related Articles

close