अक्षर विश्व की खबर का असर, सक्रियता हो तो ऐसी

सीएसपी और टीआई ने देर रात अतिक्रमण हटवाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
advertisement
उज्जैन। अक्षर विश्व ने यातायात व्यवस्था को लेकर सोमवार को समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें सडक़ों पर किए गए अतिक्रमण का भी उल्लेख था। कोतवाली सीएसपी राहुल देशमुख और महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल की टीम ने सोमवार की देररात ही अतिक्रामकों को सबक सिखाया।
महाकाल मंदिर के गेट नंबर-4 से हरसिद्धि चौराहे तक हरसिद्धि से चारधाम तक और हरसिद्धि चौराहे से हरसिद्धि की पाल तक जिन लोगों ने अतिक्रमण किया था। उन्हें सबक सिखाते हुए बेदखल किया। मार्ग में लगे बोर्ड थाने पर भिजवाए। लोगों से कहा गया कि अब यहां अतिक्रमण ना करें वरना सख्त कार्रवाई होगी। जाम और अतिक्रमण से परेशान लोगों ने कहा कि इसे कहते हैं सक्रियता। सीएसपी और टीआई को धन्यवाद दिया गया।
advertisement