पहली बार ऑनलाइन दोस्त से मिलने जा रहे हो तो, इन बातों का रखें ख्याल

By AV News

डिजिटल एज में सोशल मीडिया और ऑनलाइन चैटिंग ऐप्स के जरिए नए दोस्त बनाना बेहद आसान हो गया है, लेकिन, जितना ईजी ये लगता है, उतना ही जोखिम भरा भी हो सकता है. अगर आपका ऑनलाइन फ्रेंड आपसे मिलने के लिए बुला रहा है, तो आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए. वरना, आप किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं.

अनजान जगह पर मिलने से बचें
ऑनलाइन दोस्त से मिलने के लिए हमेशा किसी पब्लिक प्लेस को चुनें. मॉल, कैफे, पार्क, या किसी रेस्टोरेंट जैसी जगहें सुरक्षित होती हैं, जहां दूसरे लोग भी मौजूद रहते हैं. अनजान और सुनसान जगहों पर मिलने से बचें, क्योंकि यह आपको खतरे में डाल सकता है.

अपने परिवार या दोस्तों को बताएं
ऑनलाइन दोस्त से मिलने जा रहे हैं, तो इस बारे में अपने परिवार या करीबी दोस्तों को जरूर बताएं. इससे उन्हें पता रहेगा कि आप कहां और किससे मिलने जा रहे हैं. बेहतर होगा कि आप अपनी लोकेशन भी शेयर करें ताकि जरूरत पड़ने पर वे आपकी मदद कर सकें.

पर्सनल जानकारी शेयर करने से बचें
ऑनलाइन चैटिंग के दौरान कई लोग अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर कर देते हैं, जैसे कि घर का पता, बैंक अकाउंट डिटेल्स, नौकरी की जानकारी वगैरह ये बहुत खतरनाक हो सकता है. जब तक आप अपने दोस्त को अच्छी तरह से नहीं जान लेते, तब तक कोई भी सेंसिटिव इंफॉर्मेशन शेयर न करें.

अपनी सुरक्षा के लिए सतर्क रहें
मिलने से पहले अपने दोस्त की सोशल मीडिया प्रोफाइल और दूसरी जानकारी को अच्छे से वेरिफाई कर लें। अगर संभव हो, तो वीडियो कॉल पर बातचीत करें ताकि आपको यकीन हो सके कि वह व्यक्ति वही है, जो वह दावा कर रहा है। साथ ही, मीटिंग के दौरान अपने चारों ओर नजर रखें और कोई भी असामान्य हरकत दिखे तो सतर्क हो जाएं।

पहली मुलाकात में अकेले न जाएं
अगर आप पहली बार किसी ऑनलाइन दोस्त से मिलने जा रहे हैं, तो किसी भरोसेमंद दोस्त या परिवार के सदस्य को साथ ले जाना सबसे अच्छा रहेगा. ये न सिर्फ आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि आपको कॉन्फिडेंस भी देगा.

Share This Article