महाकाल मंदिर में गुटखा पाउच और नशीली चीजें ले गए तो होगी कार्रवाई

By AV News

मंदिर परिसर में चलाए जा रहे सूचना से संबंधित ऑडियो

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब यदि कोई गुटखा पाउच, शराब और अन्य नशीली चीजों लेकर प्रवेश करता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों नर्मदापुरम के एक श्रद्धालु द्वारा शराब की बोतल लेकर प्रवेश करने को लेकर मचे हडक़ंप के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके लए अवंतिका द्वार के ऊपर लगी एलईडी के पास लगे स्पीकर से लगातार रिकॉर्डेड ऑडियो चलाया जा रहा है।

दरअसल, नर्मदापुरम् का रहने वाला श्रद्धालु कान्हा परसाई 14 फरवरी को भगवान महाकाल के दर्शन करने आया था। गेट नंबर 4 से वह अंदर पहुंचा था और उसके पेंट की पॉकेट में शराब की बोतल थी। विश्रामधाम पर अन्य श्रद्धालु ने शराब की बोतल देखकर उससे पूछताछ की थी जिस पर कान्हा परसाई ने कहा था कि वह कालभैरव मंदिर गया था और वहां उसने शराब चढ़ाई थी।

वहां से मिली बोतल को पॉकेट में रखकर वह महाकाल मंदिर आ गया। उसे पता नहीं था और ना ही किसी सुरक्षाकर्मी ने उसे रोका। इस पूरी बातचीत का वीडियो अन्य श्रद्धालु ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया था जो 15 फरवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। हालांकि, इसमें श्रद्धालु की गलती नहीं थी बल्कि गेट नंबर 4 पर खड़े रहने वाले सुरक्षा गार्ड्स की लापरवाही के चलते ऐसा हुआ था। जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए थे।

सुरक्षा प्रभारी ने कहा था ऑडियो चलाएंगे

मामले को लेकर हडक़ंप मचने के बाद मंदिर की सुरक्षा प्रभारी हेमलता पाटीदार ने मंदिर और पार्किंग में शराब, ज्वलनशील पदार्थ, बीड़ी-सिगरेट, पाउच जैसी चीजों को लेकर प्रवेश नहीं करने के रिकॉर्डेड ऑडियो चलाने की बात कही थी। जिसके बाद अब इसकी शुरुआत हो चुकी है। ऑडियो में कहा जा रहा है कि मंदिर परिसर में गुटखा, पाउच या शराब लेकर प्रवेश करने या उसका सेवन करते पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article