मां से शिकायत की तो चाकू मारे

उज्जैन। नानाखेड़ा रोड़ मंदिर के पास युवक को बदमाश ने चाकू मारकर घायल कर दिया। नीलगंगा थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि अनुराग पिता राजेन्द्र यादव 21 वर्ष निवासी मंछामन मंदिर के पास शांति नगर के साथ एक युवक ने गाली गलौज की।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अनुराग ने उसकी मां से शिकायत कर दी। इसी से नाराज युवक ने रात 10.30 बजे अनुराग पर चाकू से हमला किया। इसी प्रकार नारायण पिता गब्बूलाल चौहान निवासी छायन के साथ महाकाल टेंट हाऊस के सामने पुरानी रंजिश में बदमाश ने मारपीट की।

पिकअप की टक्कर से दंपत्ति घायल
उज्जैन। बाइक से जा रहे दंपत्ति को पिकअप वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसकी रिपोर्ट घट्टिया थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि ग्राम खेड़ा चितावलिया निवासी राजें द्र सिंह पिता गोकुल सिंह राठौर अपनी पत्नी सुषमा कुंवर के साथ बाइक से जा रहा था उसी दौरान कचनारिया रोड़ पर सामने से आ रहे पिकअप वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।
दुर्घटना में पति पत्नी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी प्रकार रणकेश्वर धाम के सामने एमआर-5 रोड़ पर रहने वाले विजय मालवीय पिता हरिभगत की बेटी को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। बालिका घर के बाहर खेल रही थी। चिमनगंज पुलिस ने विजय की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।








