शराब के रुपए नहीं दिए तो आटे की बोरी ले गए

उज्जैन। घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ौद में आटा चक्की संचालक के साथ शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दो लोगों ने जमकर मारपीट की और फिर आटे की बोरी भी ले भागे। मामले में फरियादी ने घट्टिया थाने में शिकायत की है।
घायल का नाम विजेंद्र पिता दिनेश राठौर निवासी बिछड़ौद है। उसने बताया कि वह गांव में ही आटा चक्की चलाता है। सोमवार रात नंदकिशोर पिता गिरधारी और विशाल बंजारा उसके पास आए और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगे। जब मैंने मना किया तो उन्होंने डंडे से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। इसके बाद दोनों बदमाश आटे की बोरी लेकर भाग गए। वह पहले भी चक्की से उधार सामान लेकर गए थे और अब उसके रुपए नहीं चुकाए। मामले मेें विजेंद्र ने घट्टिया थाने में शिकायत की है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाइक के सामने आया स्ट्रीट डॉग, दंपत्ति और बेटा घायल
उज्जैन। सोमवार को जगोटी जाने के दौरान बाइक के सामने अचानक कुत्ता आने के कारण दंपत्ति और उनका बेटा घायल हो गए। ८ वर्षीय निर्मल नागोर पिता अशोक नागोर और मां दीपिका के साथ नागदा में मौसी पिंकी के यहां आया था। निर्मल की बुआ माया ने बताया सोमवार को बाइक से निर्मल और उसके माता-पिता रिश्तेदार से मिलने के लिए जगोटी जा रहे थे। वह महिदपुर के आगे पहुंचे थे कि तभी अचानक से बाइक के सामने कुत्ता आ गया जिससे वह घबरा गए और दुर्घटना का शिकार हो गए।