अक्षर विश्व से बोले…कानून व्यवस्था और महाकाल मंदिर प्राथमिकता
उज्जैन। आईजी उमेश जोगा ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद सोमवार सुबह पदभार संभाला। डीआईजी नवनीत भसीन ने उन्हें चार्ज सौंपा।
अक्षर विश्व से खास मुलाकात में आईजी जोगा ने कहा महाकाल की नगरी में काम करने का जो मौका मिला है उसके लिए मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं। रेंज की कानून व्यवस्था बेहतर रहे। पुलिस विभाग के हमारे साथी मेहनत, शिद्दत और ईमानदारी से काम करें। एक बार यदि कोई फरियादी शिकायत लेकर आया है तो उसे दूसरी बार न आना पड़े। ऐसी व्यवस्था बनाने की कोशिश की जाएगी। महिला उत्पीडऩ समाज के लिए कलंक है। हमारी कोशिश होगी कि इस प्रकार के अपराध न हों। महिलाओं को समय पर उचित न्याय मिले। आईजी ने कहा कि शहर की आंतरिक यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देंगे।
अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षा के लिए बल बढ़ाएंगे
आईजी ने कहा कि हमने बाबा महाकाल के दर्शन कर अभी आशीर्वाद लिया है। एक बार व्यवस्था की दृष्टि से निरीक्षण करें। संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे। यदि जरूरत पड़ी तो मंदिर में सुरक्षा के लिहाज से बल बढ़ाया जाएगा। महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की संख्या दो गुना से अधिक हो चुकी है। इस दौरान वीआईपी, वीवीआईपी का भी आगमन होता है उसी के अनुरूप व्यवस्थाएं बनाई जाएगी।