अल्लाह करीम मस्जिद की दुकान नंबर एक की आड़ में अवैध निर्माण, ननि ने हटाया

दीवार बनाने से पहले पतरे की बाउंड्री बनाई, जेसीबी से ढहाई, लोग वीडियो बनाते रहे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। चामुंडा माता मंदिर के पास स्थित मस्जिद की दुकान नंबर एक के संचालक द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था। खास बात यह कि निर्माणकर्ताओं ने दीवार बनाने से पहले पतरे लगा दिए थे ताकि अंदर क्या चल रहा है किसी को पता न चले। नगर निगम की टीम सोमवार सुबह यहां पहुंची और अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।
नगर निगम झोन क्रमांक 3 के भवन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि चामुंडा माता मंदिर के पास आगर रोड मार्ग स्थित अल्लाह करीम मस्जिद की दुकान क्रमांक एक विवेक पिता बैजनाथ शर्मा निवासी मंगल कॉलोनी के पास किराए पर है। उसके द्वारा दुकान के पीछे की तरफ शासकीय जमीन पर 5 X 49 और 21 X 47 फीट का अवैध निर्माण करने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
इस पर किराएदार को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस जारी किया गया लेकिन उसने आज दिनांक तक निर्माण कार्य नहीं रोका और अवैध कब्जा भी नहीं हटाया। इसी के चलते नगर निगम की अतिक्रमण गैंग द्वारा अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।
View this post on Instagram
गली से 5 फीट चलने के बाद दिखा अतिक्रमण
चामुंडा माता चौराहा टर्न पर स्थित उक्त दुकान बाहर से सामान्य दिखाई देती है। उसकी हद भी पास लगे मेडिकल के बराबर है लेकिन अतिक्रमण की सच्चाई दुकान की गली से 5 फीट अंदर चलने के बाद दिखती है। यह अतिक्रमण जिला चिकित्सालय परिसर की तरफ शासकीय जमीन पर किया गया था। गली से जेसीबी को ले जाना मुश्किल था इस कारण जिला चिकित्सालय परिसर के रास्ते यहां तक मशीन को पहुंचाया गया।
सामान सड़क पर, तोड़ना शुरू
दुकान में डीप फ्रीज, कुरकुरे, चिप्स के पैकेट आदि सामान रखा था जिसे नगर निगम की गैंग ने उठाकर सड़क पर रख दिया। वहीं पीछे के रास्ते से पहुंची जेसीबी ने आड़ के लिए लगाए गए पतरों को हटाकर दीवार गिराने की कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण की दीवार गिराने के बाद पता चला कि मस्जिद की दीवार को नई दीवार से मिलाने की योजना हो सकती थी। अंदर सीमेंट, गिट्टी चूरी, टाइल्स और अन्य सामान भी रखा था।
कागज दिखाता रहा किराएदार
दुकान का किराएदार दो महिलाओं के साथ यहां पहुंचा था। उसने अफसरों से कहा कि मस्जिद प्रबंधकों की सहमति से ही निर्माण कार्य कर रहा था, जबकि अफसरों का कहना है कि वर्ष 2013 में ही वक्फ कमेटी द्वारा किराएदार की बेदखली का आदेश दिया था और उसके द्वारा दुकान पर जबरन कब्जा कर रखा है।
ताला काटने लगे तो चाबी दी
अतिक्रमण तोड़ने वाली गैंग, भवन अधिकारी और कोतवाली, देवासगेट थाने का पुलिस फोर्स सुबह 8.30 बजे चामुंडा माता चौराहे पर पहुंचे। यहीं से दुकान संचालक को फोन पर सूचना दी गई लेकिन वह एक घंटे तक यहां नहीं पहुंचा। इस पर गैंग के कर्मचारियों ने कटर से दुकान के गेट पर लगा ताला काटने का प्रयास किया। जैसे ही ताला काटने की प्रोसेस हुई तो दुकान संचालक दो महिलाओं के साथ आया। उसने चाबी दी और ताला खुलवाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मस्जिद की दुकान नंबर एक के संचालक द्वारा अवैध निर्माण किए जाने का वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। इस पर नगर निगम अफसरों ने तत्काल कार्रवाई की। खास बात यह कि सुबह 11.30 बजे तक मस्जिद में ताला लगा था और कोई भी अधिकृत व्यक्ति कार्रवाई का विरोध करने यहां नहीं पहुंचा।