अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन प्रधानमंत्री मोदीजी के आव्हान पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत उज्जैन कॉरपोरेशन एरिया बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी खिलाडिय़ों को पौधे वितरित किए गए।
एसोसिएशन की सचिव ऋ तु शर्मा ने बताया कि सभी खिलाडिय़ों को पेड़ों के महत्व के बारे में समझाते हुए एक पौधा अपनी मां के नाम लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया साथ ही कहा कि उसे बड़ा करने तक उसकी देखभाल भी करें और पूरे जीवन अपनी मां के साथ उस पौधे को भी याद रखें। बास्केटबॉल एरिना में पौधारोपण किया गया। कोच प्रगति जैन द्वारा खिलाडिय़ों को पौधे उपलब्ध करवाए गए। प्रशिक्षक प्रियंका संत, समीक्षा भदोरिया, कुणाल शर्मा द्वारा सभी पौधों के लिए संपूर्ण तैयारी की गई। मनीषा पंवार द्वारा संपूर्ण प्रोग्राम से खिलाडिय़ों को अवगत कराया गया।