ऐसा भी होता है… ताबड़तोड़ दूसरी गाड़ी फूलों से सजवाई
अक्षरविश्व प्रतिनिधि. उज्जैन फ्रीगंज में हार-फूल गली के पास रविवार शाम तेज आंधी के कारण पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दूल्हे आकाश ठक्कर की बारात के लिए सजाई जा रही कार भी दब गई। ताबड़तोड़ परिजनों को दूसरी कार भेजकर सजवाना पड़ी।
परवाना नगर निवासी हंसा और चेतन कुमार ठक्कर के पुत्र आकाश की शादी प्रदीप अग्निहोत्री की पुत्री सपना से सेठीनगर स्थित कन्हैया परिसर में हुई। आकाश की बारात के लिए मित्र विक्रम ने अपनी कार फूलों से सजाने के लिए फ्रीगंज में हार फूल गली के पास फूल वाले के पास भेजी थी।
कार सजकर तैयार भी हो गई थी, लेकिन अचानक तेज आंधी से पेड़ धाराशाई हो गया। इसमें विक्रम की यह कार भी दब गई। आगे के शीशे टूट गए और क्षतिग्रस्त हो गई। दूसरी ओर बारात निकलने का भी समय हो गया था। ताबड़तोड़ दूसरी कार सजवाई गई तब आकाश की बारात निकली और उसने सपना के साथ फेरे लिए।
रोड ब्लॉक कर रात में हटाया पेड़
पेड़ को हटाने के लिए दोनों तरफ से मुख्य रोड को बेरिकेड्स लगाकर ब्लॉक करना पड़ा। इसके बाद आरी से काटकर पेड़ हटाने का काम देर रात तक चला। इस दौरान मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। दुर्घटना में चार लोग घायल हुए, जिसमें बेगमबाग निवासी सुदीप पिता हेमराज बैरागी, खजूरवाली मस्जिद के जिशान और इमरान शेख सहित एक महिला भी घायल हो गई थी।