कजाकिस्तान में मेडिकल एडमिशन के नाम पर इंदौर की युवती से लाखों रुपए की ठगी

उज्जैन-विदिशा के चार ठग गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कजाकिस्तान की ताशकंद मेडिकल एकेडमी में एडमिशन दिलाने के नाम पर इंदौर की एक युवती से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस ठगी में उज्जैन के तीन और विदिशा का एक युवक शामिल हैं। युवती की शिकायत पर थाना महाकाल में एफआईआर दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उज्जैन पुलिस शनिवार को प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा कर सकती है।
इंदौर निवासी कृति यादव ने महाकाल थाना पहुंचकर बताया कि उसने 2018 में उज्जैन के आरिफ खान के माध्यम से जॉर्जिया में एमबीबीएस में एडमिशन लिया था। लेकिन कुछ कारणों से 2022 में उसे भारत लौटना पड़ा। बाद में उसने आरिफ से दोबारा संपर्क कर बचे हुए एक साल की पढ़ाई के लिए मदद मांगी।
आरिफ खान ने कृति की मुलाकात उज्जैन के शाहरूख मंसूरी, शाहीन मंसूरी और विदिशा (गंजबासौदा) निवासी गोमू नेमा से करवाई। इन लोगों ने ताशकंद मेडिकल एकेडमी, कजाकिस्तान में एडमिशन कराने के नाम पर 3 लाख रुपए ले लिए, लेकिन एडमिशन नहीं कराया।
जब युवती ने घरवालों के कहने पर विदेश न जाने का निर्णय लिया और रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने रुपए लौटाने से मना कर दिया। उल्टा जान से मारने की धमकी दी और 5 लाख 5 हजार रुपए और ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए।
बावजूद इसके, कृति ने खुद के खर्चे पर कजाकिस्तान जाने की कोशिश की, लेकिन वहां जाकर पता चला कि उसका एडमिशन हुआ ही नहीं है। छह महीने तक बिना एडमिशन के भटकने के बाद उसने किर्गिस्तान (बिशकेक) से डिग्री पूरी की और भारत लौटी।
भारत लौटने के बाद जब उसने फिर से रुपए मांगे तो ठगों ने दोबारा धमकाया। आखिरकार उसने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर धारा 318(4), 308(5) बीएनएस. के तहत कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब तक की ठगी गई रकम, लेनदेन के तरीके और अन्य विवरणों का खुलासा शनिवार को प्रेसवार्ता में कर सकती है।
गिरफ्तार आरोपी
शाहरूख मंसूरी, निवासी तोपखाना, उज्जैन
आरिफ खान, निवासी नागझिरी, उज्जैन
गोमू नेमा, निवासी गंजबासौदा, विदिशा (हाल निवासी इंदौर)
शाहीन मंसूरी, निवासी शाजापुर