Advertisement

एक घटना में पति का सिर फोड़ा दूसरी में चाकू मारने का आरोप

दोनों पति चरक अस्पताल में इलाज करा रहे, पत्नी कर रहीं सेवा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। पति-पत्नी के विवाद में दो ऐसे मामले सामने आई जिसमें गुस्से में पत्नी ने अपने पतियों को घायल कर दिया। फिर खुद ही उन्हें अस्पताल लेकर आईं और अब इलाज करा रही हैं। पहली घटना पंवासा थाना क्षेत्र की है। यहां रहने वाले नारायण पिता भागीरथ मुंशी का मंगलवार की रात को पत्नी विष्णु बाई से विवाद हो गया।

गुस्से में विष्णु बाई ने पति नारायण का ईंट मारकर सिर फोड़ दिया। नारायण ने भी विष्णु बाई को पीटा। नारायण को सिर में ईंट लगने से गहरी चोंट आई है। घटना के बाद पत्नी ही पति को चरक अस्पताल आई और अब उसका इलाज कर रहा रही है। दोनों ईंट भट्टे पर काम करते हैं। पंवासा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

पति बोला: पत्नी ने चाकू मारा
दूसरी घटना आगर की है। आगर के राजू पिता कंवरलाल परमार (40) को पेट में चाकू और सिर में गहरी चोंट के कारण चरक अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। राजू ने बताया कि मंगलवार की रात विवाद हो जाने के बाद पत्नी रीना परमार ने उसे चाकू मारा और सिर फोड़ दिया।

पत्नी रीना और बेटी देविका भी इनके साथ चरक अस्पताल मेें ही है और राजू की देखभाल कर रही हैं। रीना का कहना है कि पति राजू ने रात में शराब पीकर उन्हें घर से बाहर कर दिया और खुद को चाकू मार कर घायल कर लिया फिर छत पर जाकर कूद गया। इस कारण सिर में चोंट आई है। रीना का कहना है कि हम ही राजू को अस्पताल लेकर आए हैं। अगर हमला किया होता तो अस्पताल लेकर क्यों जाते। हालत गंभीर होने पर उसे आगर से उज्जैन जिला चरक अस्पताल रैफर किया गया है।

Advertisement

ताऊ ने बेटियों और दामाद के साथ मिलकर युवक को पीटा

उज्जैन। पारिवारिक विवाद में भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के सियावरा गांव में मंगलवार शाम को एक व्यक्ति पर उसके ताऊ और परिवारजनों ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज करा रहे प्रहलाद ने बताया कि वो किडनी का मरीज है। शाम को डायलिसिस कराकर घर लौट रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले उसके ताऊ रमेश पिता गोपीलाल, उनकी बेटियां बिंदुवाला, शोभा और दामादम हेमराज के साथ मिलकर उस पर लाठी से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। प्रहलाद ने बताया कि उनका पिछले करीब 6 सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी कारण उस पर हमला किया गया।

Related Articles