प्रकाश नगर में प्रेमप्रसंग में युवक पर चाकुओं से हमला, छत से नीचे फेंका

दो आरोपी गिरफ्तार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। तीन बत्ती चौराहा के पास स्थित प्रकाशनगर में प्रेमप्रसंग के चलते एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया गया। आरोपियों ने युवक को छत से नीचे फेंक दिया। करीब १५ फुट की ऊंचाई से गिरने पर उसे काफी चोट लगी। गंभीर हालत में उसे इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस ने चाकू मारने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
नीलगंगा पुलिस ने बताया कि २४ साल का आशीष पिता सुभाष बैरवा अटाला दुकान पर काम करता है। उसका प्रेम प्रसंग मोहल्ले में ही रहने वाले कुख्यात बदमाश मुकेश भदाले की बेटी से चल रहा है। इस संबंध में उसका परिवार आशीष को पहले भी समझाइश दे चुका था, शनिवार को एक बार फिर आशीष को समझाइश देने की कोशिश की गई।
अभिषेक भदाले और विकास मरमट उसके घर पहुंचे और हमला बोल दिया। इनसे बचने के लिए आशीष मकान की छत पर चढ़ गया तो आरोपियों ने चाकुओं से हमला बोल दिया। ताबड़तोड़ कई चाकू मारे गए। फिर उसे उठाकर छत से नीचे फेंक दिया। परिजन गंभीर हालत में उसे चरक अस्पताल ले गए, यहां से उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आशीष का प्रेम प्रसंग अभिषेक की बहन से चल रहा है। इस संबंध में उसे पहले भी समझाया गया था। कुछ दिन पहले ही उसके एक साथी पर इस संबंध में ही हमला बोला गया था। टीआई तरुण कुरील ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।