Advertisement

नीति आयोग की बैठक में बोले PM मोदी..केंद्र और राज्य टीम इंडिया की तरह करें काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अगर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर टीम इंडिया की तरह काम करें तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उन्होंने कहा कि विकास की गति को बढ़ाने की जरूरत है। नीति आयोग की ओर से एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा हमें विकास की गति को बढ़ाना होगा।

 

उन्होंने कहा, अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। बता दें, गवर्निंग काउंसिल की बैठक का विषय ‘विकसित भारत के लिए विकसित राज्य @2047’ है।

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा, विकसित भात हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा। यह 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षा है।बता दें, नीति आयोग की सर्वोच्च संस्था परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष हैं।

,

Advertisement

Related Articles