68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 68वीं राष्ट्रीय शालेय मलखंब प्रतियोगिता का शुभारंभ लोकमान्य तिलक विद्यालय नीलगंगा परिसर में हुआ। अतिथि के रूप में महापौर मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शिवानी कुंवर सोलंकी, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, क्षेत्रीय पार्षद दुर्गाशक्तिसिंह चौधरी एवं मप्र मलखंब फेडरेशन अध्यक्ष सोनू गेहलोत उपस्थित थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

संयुक्त संचालक, सहारनपुर उप्र एवं एसजीएफआई के ऑबजर्वर राणा एसके सुमन, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन रमा नाहटे, जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, सहायक संचालक संजय त्रिवेदी, एडीपीसी गिरीश तिवारी एवं जिला क्रीडा अधिकारी पूरालाल शर्मा मंचासीन थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं भगवान हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। पूर्व जिला क्रीडा अधिकारी अरविंद जोशी के निर्देशन में प्रदेश के विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ी द्वारा मार्च पास्ट निकाला। अतिथियों ने मार्च पास्ट की सलामी ली। प्रतिभा रौनक एलची के निर्देशन में प्रतिभा संगीत कला संस्थान की छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति दी।

अतिथियों ने खेल ध्वाजारोहण एवं अभिमुख प्रयाण किया। मलखंब खिलाड़ी देवेंद्र पाटीदार ने खेल भावना की शपथ दिलवाई। प्रचार प्रसार समिति के अमितोज भार्गव एवं संजय लालवानी ने बताया प्रतियोगिता में देश के 18 प्रदेशों के लगभग 500 खिलाड़ी, कोच एवं मैनेजर सहभागिता कर रहे हैं। संचालन शैलेंद्र व्यास ने किया। आभार गिरीश तिवारी ने माना।

Related Articles