Advertisement

ट्रेन में वारदात: युवक को फ्रूटी में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा

लैपटॉप, दो मोबाइल, किचन का सामान लेकर भाग निकले बदमाश

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। दिल्ली से उज्जैन के लिए ट्रेन में बैठे युवक को बदमाशों ने फ्रूटी में जहरीला पदार्थ मिलाकर लूट लिया। यात्रियों की मदद से वह आरपीएफ थाने पहुुंचा जहां से उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

दिनेश पिता भीमसिंह निवासी रालाखेड़ी (आगर) ने बताया वह दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। आगे की पढ़ाई उज्जैन में रहकर करना थी। वह दिल्ली का रूम खाली कर किचन का सामान, किताबें, लैपटॉप, मोबाइल लेकर निजामुद्दीन इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में उज्जैन आने के लिए बैठा था।

Advertisement

उसने बताया कि ट्रेन में सामने की सीट पर बैठे दो अंजान युवकों ने बिस्किट देकर खाने को कहा। इससे इंकार किया तो कुछ देर बाद युवकों ने फ्रूटी पीने के लिए दे दी। दिनेश ने बताया कि दो घूंट पीने के बाद नींद आने लगी। उन्हीं युवकों ने ऊपर की सीट पर सोने को कहा।

कोटा में जगाया

दिनेश ने बताया कि कोटा में लोगों ने जगाया। आसपास देखा तो लैपटॉप का बैग, दोनों मोबाइल, किचन का सामान रखी बोरी आदि सामान नहीं मिला। तबीयत बिगड़ रही थी। गेट पर उल्टी करने गया। कोच में बैठे यात्रियों ने मदद की। उज्जैन स्टेशन आने पर यात्रियों ने ही आरपीएफ थाने पहुंचाया। यहां से आरपीएफ जवान चरक अस्पताल लेकर आए। बाद में लोगों से मोबाइल मांगकर परिजनों को वारदात की सूचना दी है।

Related Articles