Advertisement

चलती ट्रेनों में यात्रियों के बैग व मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ी

उज्जैन। इन दिनों ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं बढ़ी है। मंगलवार को जीआरपी ने ऐसे तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।जीआरपी के मुताबिक ओवर नाइट एक्सप्रेस के जनरल कोच में इटारसी से इंदौर जा रहे संजीत सरकार उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम नूतनडांगा बैतूल का सामान चोरी होने की घटना हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

संजीत ने अपना मोबाइल व पर्स बैग में रख दिया था। पर्स में साढ़े चार हजार रुपए नकद व अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। वहीं गौरव कुशवाह उम्र 23 वर्ष निवासी कसरावद खरगोन हालमुकाम राउ इंदौर सोमवार को अवंतिका एक्सप्रेस से सूरत से इंदौर की यात्रा कर रहा था। ट्रेन में उसका बैग चोरी हो गया जिसमें ढाई हजार रुपए नकद, दो मोबाइल व सामान रखा हुआ था।

विजय तिवारी उम्र 63 वर्ष निवासी पाटनीपुरा इंदौर प्रयागराज एक्सप्रेस से पत्नी व पोते के साथ इंदौर की यात्रा कर रहा था। तिवारी ने अपना मोबाइल शर्ट की जेब में रखा हुआ था। ट्रेन में नींद लगने पर अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल चोरी कर लिया। तीनों मामलों में जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Advertisement

ट्रेन में बेग भूले संत, पुलिस की मदद से मिला

उज्जैन। नई दिल्ली स्थित दिगंबर अखाड़ा के महामंडलेश्वर का बैग सोमवार को मालवा एक्सप्रेस में बैग छूट गया। जो जीआरपी की मदद से उन्हें वापस मिल गया। महामंडलेश्वर दीनबंधु दास नई दिल्ली से मालवा एक्सप्रेस में सवार हुए तथा अकोदिया पर ट्रेन से उतर गए लेकिन बैग कोच एम-१ में सीट पर ही भूल गए।

Advertisement

उन्होंने उज्जैन जीआरपी को इसकी जानकारी दी। जीआरपी ने कोच एम-1 में से उनका बैग बरामद कर बाद में संत को सौंप दिया। बेग में 55 हजार 855 रुपए नकद, मोबाइल फोन, धार्मिक पुस्तकें, दवाइयां, चाबियां, विजिटिंग कार्ड, मोबाइल चार्जर व अन्य सामान था।

Related Articles