टिकट, लड्डू प्रसाद से एक दिन में डेढ़ करोड़ की आय

रिकॉडतोड़ इनकम… महाकाल मंदिर में 25 जनवरी को इतिहास रचा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हरिओम राय उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर में 25 जनवरी 2026 के दिन ने इतिहास रच दिया। बिना किसी त्यौहार या विशेष दिन के एक ही दिन में सर्वाधिक लड्डू प्रसाद और शीघ्रदर्शन टिकट से रिकार्डतोड़ 1 करोड़ 51 लाख रुपए की आय मंदिर समिति को हुई है।
26 जनवरी के पहले तीन दिन लंबा वीकेंड था। इस दौरान करीब 8 लाख दर्शनार्थी मंदिर पहुंचे थे। इनमें सर्वाधिक भीड़भरा दिन 25 जनवरी का रहा। इस दिन 2 लाख 92 हजार 429 दर्शनार्थियों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए थे। इसी दिन दर्शनार्थियों ने 66 लाख रुपए का लड्डू प्रसाद मंदिर के 11 काउंटरों से खरीदा। इसमें 57 लाख से अधिक कीमत का बेसन लड्डू प्रसाद और करीब 9 लाख रुपए का रागी लड्डू का प्रसाद शामिल है। मंदिर समिति ने तीन दिनों के लिए लड्डू काउंटर भी बढ़ाकर 11 कर दिए थे। इसमें से काउंटर नंबर 2,3,5 से सर्वाधिक प्रसाद बिका है। यह काउंटर मंदिर समिति कार्यालय के सामने, महाकाल लोक और निर्गम द्वार पर स्थापित थे।
75 लाख की कमाई शीघ्र दर्शन रसीद से
25 जनवरी को मंदिर समिति को शीघ्र दर्शन के 250 रुपए के टिकट से करीब 75 लाख रुपए से अधिक की आय हुई है। मंदिर समिति ने इस बार प्रोटोकाल पर रोक नहीं लगाते हुए उसे सशुल्क कर दिया था। इस कारण भी शीघ्र दर्शन टिकट की आय में जबर्दस्त बढ़ौत्तरी हुई है।
तीन दिन वीकेंड में आए थे 8 लाख दर्शनार्थी
पिछले सप्ताह 24, 25 व 26 जनवरी को शनिवार, रविवार व गणतंत्र दिवस का अवकाश था। तीन दिन के लंबे अवकाश में 8 लाख से अधिक दर्शनार्थी महाकाल मंदिर आए थे। मंदिर सूत्रों के मुताबिक शनिवार को 2 लाख 3 हजार 217, रविवार को 2 लाख 92 हजार 429 और सोमवार को करीब ढाई लाख लोगों ने मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन किए थे।
बेहतर इंतजामों का परिणाम
लड्डू प्रसाद अधिकतम दर्शनार्थियों को मिले, दर्शन ठीक तरह से हो इसके लिए वीकेंड पर दर्शन व्यवस्था के माकूल इंतजाम थे। इसी का परिणाम रहा कि मंदिर समिति को प्रतिफल भी अच्छा मिला। लड्डू प्रसाद और शीघ्र दर्शन टिकट से रविवार को मंदिर समिति को अच्छी आय हुई है।
आशीष फलवाडिय़ा
सहायक प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति।









