मंगलनाथ मंदिर में देव-दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या में वृद्धि

By AV News 1

पूजन और दान से एक माह में 41 लाख रुपए से अधिक की प्राप्ति

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन मंगलनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ रही है। इस का प्रभाव मंदिर समिति को मिलने वाली राशि पर हुआ है। मंदिर समिति को एक माह में 41 लाख रु.से अधिक की प्राप्ति हुई है।

मंगलनाथ मंदिर पर भात पूजन, कालसर्प दोष, श्रापित दोष, अंगारक दोष, कुम्भ विवाह, अर्क विवाह एवं अन्य पूजनों हेतु देश-विदेश से आने वाले यजमानों की पूजन शासकीय रसीदें कटवाई जाकर मंदिर के विद्वान पंडित/आचार्यगणों के द्वारा संपूर्ण विधान के साथ संपन्न करवाई जाती है।

मंगलनाथ मंदिर समिति के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि माह मई-2024 में मंदिर में विभिन्न पूजनों के लिए काटी गई शासकीय रसीद से मंदिर समिति को 41,73,928 रु. प्राप्त हुए है। 31 मई-2024 को मंगलनाथ मंदिर की भेंट पेटी खोली गई। इससे मंदिर को 10,13,820 रु.प्राप्त हुए है।

प्रबंध समिति को 21000 का चैक भेंट
प्रशासक पाठक ने बताया कि इंदौर निवासी कर्ण एवं ऐश्वर्या महाडि़क द्वारा मंगलनाथ मंदिर प्रबंध समिति को 21000 रुपए का चैक दान के रूप में भेंट किया गया। इस अवसर पर दोनों को अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया गया।

Share This Article