Advertisement

एसआईआर: सर्च इंजन बढ़ाएं, अपना और पिता के नाम से खोजे अपना नंबर

अगले विधानसभा चुनाव तक जिले में बढ़ जाएंगे 150 नए मतदान केंद्र

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन उत्तर पिछड़ा दक्षिण ने बढ़त बनाई

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को दी एसआईआर तारीख बढऩे की जानकारी

Advertisement

उज्जैन। स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) में २००३ की मतदाता सूची में अपना नाम तलाश रहे मतदाताओं के लिए प्रशासन ने सर्च इंजन की संख्या बढ़ा दी है। अब अपना और पिता का नाम डालकर वह पुरानी वोटरलिस्ट में नाम सर्च कर सकते हैं। एसआईआर के बाद जिले में बूथों की संख्या भी १८७१ से बढक़र २०२१ हो जाएगी। हालांकि नए बूथ अगले विधानसभा चुनाव तक अस्तित्व में आएंगे और युक्तियुक्तकरण के बाद किसी भी बूथ पर मतदाता की संख्या १२०० से ज्यादा नहीं होगी। स्पेशल इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) में बडऩगर विधानसभा ने बाजी मार ली और उज्जैन उत्तर पिछड़ गया है। बडऩगर में १०० फीसदी फॉर्म डिजिटलाइज हो गए हैं। सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप ङ्क्षसह ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को एसआईआर के नए शेड्यूल की जानकारी दी।

गौरतलब है कि आयोग ने एसआईआर की अवधि सात दिन बढ़ाई है। इसके मुताबिक अब ४ की बजाय ११ दिसंबर तक गणना पत्रक जमा होंगेे। प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन भी अब ९ के बजाय १६ दिसंबर को होगा। जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में से फॉर्म डिजिटाइज करने में बडऩगर विधानसभा ने बाजी मार ली है। यहां १०० फीसदी काम पूरा हो गया है। जिले में अब तक एसआईआर का काम ९३.३० फीसदी पूरा हो गया है। हालांकि शहरी क्षेत्र की विधानसभा उज्जैन उत्तर और दक्षिण में मतदाताओं के पते बदलने से फॉर्म जमा करने का प्रतिशत अभी कम है।

Advertisement

नया शेड्यूल

फॉर्म भरने का काम अब 11 दिसंबर तक चलेगा।

16 दिसंबर को मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रारूप का प्रकाशन होगा।

16 दिसंबर से 14जनवरी तक दावे-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे।

 16 दिसंबर से 7 फरवरी तक दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

 14 फरवरी को मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया जाएगा।

सर्च इंजन बढ़ा दिए हैं

मतदाताओं को उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में तलाशने के लिए सर्च इंजन बढ़ा दिए हैं। अब मतदाता अपना और अपने पिता का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं। राजनैतिक दल के लोगों को नए शेड्यूल की जानकारी दी है। बडऩगर विधानसभा में काम पूरा हो गया है।-संदीपसिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रशासन ने यह की व्यवस्था

 प्रशासन ने सर्च इंजन बढ़ा दिए हैं। अब नाम, पिता का नाम और विधानसभा डालने से ही सूची सामने आ रही है।

राजनैतिक दल के लोगों ने कुछ जगह पर गणना पत्रक नहीं पहुंचने की शिकायत की।

उज्जैन उत्तर में अब 2003 की लिस्ट में नाम तलाशने में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है, इसकी वजह यह है कि यह पूरा क्षेत्र शहरी है और यहां कई बार मतदाताओं के बूथ और पते बदले हैं।

किस विधानसभा में कितना काम

उज्जैन उत्तर- 80/89

उज्जैन दक्षिण-83.05

तराना-96.93

नागदा-खाचरौद- 98.56

घट्टिया- 98.67

महिदपुर-98.86

बडऩगर-100 मंगलवार सुबह तक की स्थिति

Related Articles