Advertisement

IND U19 vs PAK U19 Final : पाकिस्तान ने भारत 348 रन का टारगेट दिया

पाकिस्तान ने अंडर-19 एशिया कप ​​​​​​के फाइनल में भारत को 348 रन का टारगेट दिया है। दुबई के ICC एकेडमी में भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। पाक ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पाकिस्तान के लिए समीर मिन्हास ने शतक लगाया। उन्होंने 113 बॉल पर 172 रन बनाए। अहमद हुसैन ने 56 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से दीपेश देवेंद्रन ने 3, खिलन पटेल और हेनिल पटेल ने 2-2 विकेट लिए। कनिष्क चौहान को 1 विकेट मिला।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग- XI भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल।

Advertisement

पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सय्याम।

Advertisement

Related Articles