भारत दूसरे वनडे मुकाबले में जिस तरह से हारा वह बेहद ही शर्मनाक था. हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब टीम इंडिया को वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो.
इससे पहले भी कई टीमें भारत को 10 विकेट से हरा चुकी हैं. इस हार के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड हो गया है. रोहित ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो क्रिकेट इतिहास में बहुत कम कप्तान कर पाए हैं. शायद ही कोई कप्तान इस रिकॉर्ड को अपने नाम करना चाहेगा.
प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, नॉथन एलिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क और सॉन एबॉट।