IND vs ENG सीरीज पर कोरोना का साया,आखिरी तीन T-20 बिना दर्शकों के होंगे

By AV NEWS

इंडिया और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज पर कोरोना का साया मंडराने लगा। सीरीज के आखिरी 3 मैच अब बिना दर्शकों के ही होंगे। यह मैच 16, 18 और 20 मार्च को खेले जाएंगे। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के वाइस-प्रेसिडेंट धनराज नथवानी ने इस बात की पुष्टि की।

सीरीज से पहले गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने 100% फैंस को एंट्री की बात कही थी। इस फैसले को पहले मैच से ठीक पहले रद्द कर दिया गया था। साथ ही 50% फैंस को एंट्री की मंजूरी मिली थी।

टिकट खरीदने वाले दर्शकों को पैसे वापस मिलेंगे

नथवानी ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है। तीनों मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। नथवानी ने अपील की है कि जिन दर्शकों को कॉम्प्लीमेंट्री टिकट्स मिले हैं। वे मैच देखने के लिए स्टेडियम में नहीं आएं।

Share This Article