लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में मेज़बान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 100 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद 246 रन बनाए थे. इसके जवाब में रोहित एंड कंपनी 146 रन ही बना सकी.
इंग्लैंड की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज रीस टॉपले. उन्होंने अपने 9.5 ओवर में 2 मेडन के साथ सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए. पहली बार टॉपले ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच विकेट चटकाए. टॉपले ने रोहित शर्मा, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा को अपना शिकार बनाया. लॉर्ड्स के मैदान में किसी इंग्लिश गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.