Saturday, June 10, 2023
Homeखेल जगततीसरे टी-20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 8 विकेट...

तीसरे टी-20 में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराया

इंग्लैंड टीम ने इंडिया को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ 5 टी-20 की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 77 रन की पारी खेली, लेकिन उन पर जोस बटलर की फिफ्टी भारी रही। इंग्लिश ओपनर बटलर ने 52 बॉल पर 83 रन की पारी खेली और टीम को जिताया।

टीम इंडिया की अपने घर में पहले बैटिंग करते हुए पिछले 10 टी-20 में यह 7वीं हार है। भारतीय टीम ने पिछली बार 10 जनवरी 2020 को श्रीलंका को हराया था। यह मैच पुणे में खेला गया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 18.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 158 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

5 टी-20 की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे

इंग्लैंड टीम ने 5 टी-20 की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला इंडिया टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे।

 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!