IND vs ENG 4th Test : इंग्लैंड ने जीता टॉस ,राहुल-यशस्वी की अर्धशतकीय साझेदारी

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले का पहला दिन है। लंच ब्रेक तक भारत ने पहली पारी में बिना नुकसान के 78 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 36 और केएल राहुल 40 रन पर नाबाद लौटे हैं। दोनों फिफ्टी पार्टनरशिप कर चुके हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
केएल राहुल ने इंग्लैंड में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। वे ऐसा करने वाले 5वें भारतीय बैटर बने हैं। राहुल से पहले सचिन तेंदुलकर (1575 रन), राहुल द्रविड (1376 रन), सुनील गावस्कर (1152 रन) और विराट कोहली (1096 रन) यह माइलस्टोन हासिल कर चुके हैं।इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज भारत से टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप पहनाई।