Monday, June 5, 2023
HomeदेशIND vs NZ: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए इशांत, रहाणे, जडेजा और...

IND vs NZ: दूसरे टेस्ट से बाहर हुए इशांत, रहाणे, जडेजा और विलियम्सन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। दो मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है और यहां जीतने वाली टीम ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी। हालांकि मैच से पहले टीम इंडिया को तीन बड़े झटके लगे हैं। टीम के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और पहले टेस्ट के कप्तान अजिंक्य रहाणे चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं

बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि तीनों ही खिलाड़ी कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और मैच में उतरने के लिए फिट नहीं हैं। कीवी कप्तान केन विलियम्सन भी कोहनी में चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे।

मैच का टॉस 9 बजे होना था, लेकिन खराब आउटफील्ड के चलते टॉस में देरी होगी। ताजा अपटेड ये हैं कि 11:30 टॉस होगा जबकि 12 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी। मैच का पहले सेशन खराब आउटफील्ड के नाम रहा। अब दूसरा सत्र 12 बजे से 2:40 तक खेला जाएगा। वहीं, तीसरा सेशन दोपहर 3 से 5:30 के बीज होगा। पहले दिन करीब 78 ओवर को खेल खेला जाएगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!