Wednesday, May 31, 2023
Homeखेल जगतभारत ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती T20 सीरीज़

भारत ने न्यूजीलैंड का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से जीती T20 सीरीज़

भारत (IND) ने तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड (NZ) को 73 रनों से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर ली. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 185 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सभी विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी.

भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था. हालांकि ओस फैक्टर के बावजूद टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. जबकि हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!