IND vs SA, 1st T20 : भारत ने 101 रन से पहला टी-20 जीता

भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 में 101 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टीम इंडिया ने नौवीं बार कोई टी-20 मैच में 100 रन या इससे ज्यादा के अंतर से जीता है। दूसरा टी-20 मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में खेला जाएगा।मंगलवार को कटक के बाराबाती स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने हार्दिक पंड्या की फिफ्टी के दम पर 6 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जवाब में मेहमान टीम 74 रन बनाकर ही सिमट गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हार्दिक ने 28 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के लगाकर 59 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 26 और अक्षर पटेल ने 23 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से लुंगी एनगिडी को 3 और लुथो सिपामला को 2 विकेट मिले।जवाब में डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। 7 प्लेयर्स 10 रन तक भी नहीं पहुंच सके। भारत से गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को 1-1 विकेट मिला।बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। वहीं हार्दिक ने 100 छक्के पूरे किए, गेंदबाजी में उनके नाम भी 99 विकेट हो गए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।









