भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की। रवींद्र जडेजा 175 और मोहम्मद शमी 20 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 94 गेंदों पर नाबाद 103 रन जोड़े।
टेस्ट क्रिकेट में 7वें नंबर बैटिंग करते हुए जडेजा सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल ने 1986 में श्रीलंका के ही खिलाफ कानपुर टेस्ट में 163 रन बनाए थे।
जडेजा ने छक्का लगाकर पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 150 रन का आंकड़ा पूरा किया। जडेजा ने 150 रन बनाने तक 16 चौके और 2 छक्के लगाए।