IND vs SL 2nd ODI : श्रीलंका ने भारत 32 रन से हराया

By AV NEWS

श्रीलंका ने भारत को दूसरा वनडे 32 रन से हरा दिया। यह होम टीम की जुलाई 2021 के बाद भारत पर पहली जीत है। इस दौरान टीम ने 6 वनडे गंवाए और एक टाई खेला। श्रीलंका के लिए 6 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

कोलंबो में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 9 विकेट खोकर 240 रन बनाए। भारत ने 97 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप के बाद भी 147 रन तक 6 विकेट गंवा दिया। टीम 42.2 ओवर में 208 रन ही बना सकी और 32 रन से मैच गंवा दिया।

श्रीलंका के लिए लेग स्पिनर जेफरी वांडरसे सीरीज का पहला ही मैच खेल रहे थे। उन्हें इंजर्ड वनिंदु हसरंगा की जगह शामिल किया गया, हसरंगा ने पहले वनडे में 3 विकेट लिए थे। वांडरसे ने भारतीय कप्तान रोहित समेत टीम इंडिया के टॉप-6 बैटर्स को पवेलियन भेजा। वांडरसे ने महज 33 रन देकर 6 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए।

Share This Article