Tuesday, November 28, 2023
Homeखेल जगतINDIA ने वेस्टइंडीज से लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीती

INDIA ने वेस्टइंडीज से लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीती

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम ने मौजूदा सीरीज में 1-0 से अपने नाम की। सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी टेस्ट सीरीज 2002 में जीती थी। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन बारिश के नाम रहा। टीम इंडिया अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने तीसरे दिन के पहले सेशन में 4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को जल्दी ऑल आउट करने में अहम योगदान दिया था। सिराज को अपने टेस्ट करियर में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है। मैच में विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली थी।

सीरीज में 15 विकेट लेने रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिल सकता था। लेकिन अलग बात ये रही कि वेस्टइंडीज बोर्ड ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड ही नहीं रखा

 

 

 

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर