Advertisement

IND vs WI: TEAM INDIA ने वनडे सीरीज पर किया कब्जा

IND vs WI: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से हराया। भारत की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इस जीत के साथ भारत ने सीरीज पर भी कब्जा किया और 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। खास बात यह रही कि यह भारतीय क्रिकेट टीम की वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और पाकिस्तान को पछाड़ दिया है।

दरअसल भारतीय टीम दुनियाभर में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन गई है। भारत ने 2007 से वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। इस साल यह दूसरा ऐसा मौका है जहां भारत ने कैरेबियाई टीम को वनडे सीरीज में हराया है।

Advertisement

इससे पहले इसी साल फरवरी में भारत ने विंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज अपने नाम की थी और 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारत को कैरेबियाई टीम ने आखिरी बार 2006 मई में वनडे सीरीज में मात दी थी। उस सीरीज में भारत 4-1 से हारा था।

Advertisement

Related Articles