धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

By AV News

शहर में कई जगह किया गया झंडावंदन, कार्यक्रम में मिठाई वितरित की गई
उज्जैन। शहर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम एवं उल्लासपूर्ण मनाया गया। विभिन्न संस्थाओं एवं स्कूलों में झंडावंदन किया गया एवं कार्यक्रम आयोजित कर मिठाई वितरित की गई। दिनभर देशभक्ति पूर्ण गीत शहर में गुंजानमय होते रहे। कुछ संस्थाओं द्वारा रैली भी निकाली गई, जिसका कई जगह स्वागत किया गया।

नवजीवन समूह


राजीव गांधी उपवन में प्रात: भ्रमण करने वालों के नवजीवन समूह ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। 84 वर्षीय जियालाल शर्मा एवं डॉ. रामेश्वर परमार ने झंडावंदन किया। अध्यक्षता 78 वर्षीय श्रवणकुमार जैन ने की। इस अवसर पर अशोक माहेश्वरी, रमेशचंद्र गुप्ता, श्यामलाल सोनी, अमानसिंह राजपूत, निर्मल कटिहार, जगदीश सोनार, गजेंद्रसिंह गौड़, जानकीवल्लभ पाटीदार, राजेंद्र बंसल, संजय अग्रवाल, राकेशसिंह तोमर, देवेंद्र पाठक, प्रफुल्ल यादव, प्रेमसिंह चौहान, विजय शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन डॉ. स्वामीनाथ पाण्डेय ने किया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने किया झंडा वंदन


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घट्टिया द्वारा हाट बाजार मार्केट में झंडा वंदन किया गया। वरिष्ठ नेता तेजकरण मालवीय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के संदेश का वाचन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लोकेंद्रसिंह पंवार ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्रसिंह कालूहेड़ा, राजेंद्रसिंह तुलाहेड़ा, सौदानसिंह भूतिया, कालू बाबा गरासिया, हरलाल मालवीय, गोपाल पटेल, समर सिंह, रमेश मकवाना आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नवसंवत् विधि महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया


नवसंवत् विधि महाविद्यालय में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के डायरेक्टर प्रफुल्ल तोतावर एवं प्राचार्य डॉ. नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इसके तत्पश्चात महाविद्यालय प्रांगण में संस्था अध्यक्ष तरुण शाह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपने ओजस्वी उद्बोधन में आपने देश की सेवा एवं अपने कार्य के प्रति कत्र्तव्यनिष्ठ बनने की शुरुआत स्वयं से करने पर जोर दिया। उपरोक्त कार्यक्रमों में महाविद्यालय का समस्त परिवार उपस्थित था। जानकारी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार साहू ने दी।

कवेलू कारखाना चौराहे पर किया झंडा वंदन


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर योगेश मीणा मित्र मंडली द्वारा नीलगंगा कवेलू कारखाना चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए झंडा वंदन किया गया। झंडा वंदन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर ज्ञान दास महाराज थे। जिनके सान्निध्य में एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा, प्रजापत समाज के अध्यक्ष राजू हीरा बाबा प्रजापत, आकाश जैन, योगेश मीणा ने झंडा वंदन किया। कार्यक्रम में नीलगंगा, कंचन विहार कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, प्रजापति कॉलोनी, शांति नगर, शास्त्री नगर आदि के नागरिक शामिल हुए। झंडा वंदन के पश्चात उपस्थित लोगों को मिठाई वितरित की गई। योगेश मीणा मित्र मंडली द्वारा आयोजन का यह 19 वां वर्ष है।

लिटिल ब्लॉसम स्कूल में रंगारंग प्रस्तुति


उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षीरसागर जैन मंदिर के समीप स्थित लिटिल ब्लॉसम स्कूल में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। स्कूल में पढऩे वाले बच्चे आकर्षक वेशभूषा में नजर आए। कार्यक्रम के पश्चात बच्चों को मिठाई वितरित की गई।

आराध्या इंटरनेशनल स्कूल:

आराध्या इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शुभम शर्मा नर्मदा ग्रामीण झाबुआ बैंक, परमानंद जाट समिति अध्यक्ष, डायरेक्टर मिथिलेश जाट समिति सदस्य विष्णु मामा जी, प्रिंसिपल, समस्त समिति मेंबर एवं शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक देशभक्ति के विभिन्न गीतों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में जहां एक तरफ क्रांतिकारियों के बलिदान को दिखाया गया। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक पौधा एक मित्र की योजना को बच्चों द्वारा रोचक नाटक द्वारा दिखाया गया। स्कूल के छात्र सुजल सोलंकी का कराते में ब्लैक बेल्ट मिलने के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि द्वारा उत्साहवर्धन किया गया।

ग्राम पंचायत बकानिया :

ग्राम पंचायत बकानिया द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। झंडा वंदन सरपंच प्रतिनिधि लाखनसिंह राठौड़ ने किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव जितेंद्र सोलंकी, सहायक सचिव जितेंद्र डामेचा, पूर्व सरपंच शिवनारायण विश्वकर्मा, राधेश्याम कुमावत, मनोहरसिंह राठौड़, नारायण माल, अनिल जाट सहित गांव के कई लोग एवं स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। झंडा वंदन के पश्चात गांव के आसपास पंचायत की ओर से पौधारोपण किया गया।

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन :

प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला उज्जैन द्वारा जिला कार्यालय नानाखेड़ा पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। उप प्रातांध्यक्ष शमशेरसिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया। विशेष अतिथि दिनेश पंड्या एवं अशोक दुबे रहे। अध्यक्षता मंजुलता भाटी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ने की। इस अवसर पर डॉ. स्वामीनाथ पाण्डेय, प्यारेलाल पालीवाल, महेशकांत व्यास, दिनेश कुमार व्यास, रामदयाल शर्मा, श्रीकांत जोशी, नारायण वैध, आनंदी मौर्य, शीला शर्मा, सावित्री मंडलोई, शोभा पाठक, विनीता व्यास, मोहिनी मालवीय, मोहिनी श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार शर्मा, मनोहर राव झरकर आदि उपस्थित थे।

नगर भारतीय जनता पार्टी :

जब से केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, तभी से राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर है और विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है। आज हम संकल्प ले कि भारत की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखेंगे। यह विचार भाजपा नगर इकाई द्वारा छत्रीचौक पर आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज, वरिष्ठ नेता डॉ. सत्यनारायण जटिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष अध्यक्ष विवेक जोशी, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व विधायक महंत राजेन्द्र भारती भाजपा नगर महामंत्री संजय अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, भाजपा नगर उपाध्यक्ष जगदीश पांचाल, सुभाष डोडिया ऋषि वर्मा, अजय तिवारी आदि मौजूद थे।

ग्राम पंचायत चकरावदा :

उन्हेल रोड स्थित गांव चकरावदा में स्वतंत्रता दिवस का महापर्व धूमधाम के सांथ मनाया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच जीवनसिंह सोलंकी ने ग्राम पंचायत, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय में झंडावंदन किया। इस अवसर पर गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article