भारत के 11 गोल्ड समेत 41 मेडल
ट्रैप इवेंट में मेंस टीम ने सोना महिलाओं ने चांदी जीती; पहली बार महिला गोल्फर को भी मेडल
अक्षरविश्व न्यूज . नई दिल्ली एशियन गेम्स 2023 का आज आठवां दिन है। चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे इस गेम्स में रविवार को अदिति अशोक ने गोल्फ में दिन का पहला मेडल दिलाया। उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर जीता। वह एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।
वहीं शूटिंग के ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। जबकि विमेंस के ट्रैप इवेंट में मनीषा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत के अब 41 मेडल हो गए है। जिसमें 11 गोल्ड भी शामिल है। भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर है। जबकि चीन पहले, जापान दूसरे और साउथ कोरिया तीसरे स्थान पर है।
शूटिंग में आठवें दिन शूटिंग में दो मेडल मिले। ट्रैप-50 मेंस टीम इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने 361 स्कोर के साथ गोल्ड जीता। इस इवेंट में कुवैत ने 359 स्कोर कर सिल्वर और चीन ने 354 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
एथलेटिक्स में बड़े इवेंट्स में भारत की दावेदारी
भारत के लिए एथलेटिक्स में आज का दिन बड़ा हो सकता है। आज कई फाइनल होंगे। विमेंस 100 मीटर हर्डल् में ज्योति याराजी से लेकर शॉट पुट में तजिंदरपाल सिंह तूर से मेडल की उम्मीद की जा सकती है। दूसरी ओर मेंस लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर और मेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले गोल्ड ला सकते है।