Advertisement

इंदौर में 18 जनवरी को भारत–न्यूजीलैंड मुकाबला

इंदौर: शहर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए नया साल रोमांचक होने वाला है। 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच (IND vs NZ 3rd ODI) खेला जाएगा। यह मुकाबला तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा है, जिसमें पहले दो वनडे 11 जनवरी और 14 जनवरी को अलग शहरों में खेले जाएंगे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

हालांकि इस बार उन्हें मैच देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। मध्य प्रदेश क्रिकेट संगठन (MPCA) ने मंगलवार को टिकट दर की घोषणा कर दी। सबसे सस्ता टिकट 800 रुपये का और सबसे महंगा टिकट सात हजार रुपये में मिलेगा। टिकटों की बिक्री ऑनलाइन www.district.in वेबसाइट के जरिए होगी। अभी टिकट बिक्री की तारीख तय नहीं की गई है।

 

मैच के टिकट की दर

Advertisement
स्टैंडफ्लोरटिकट दर (₹)
दक्षिण पवैलियनलोअर5,500
फर्स्ट फ्लोर7,000
सेकंड फ्लोर6,500
थर्ड फ्लोर5,000
ईस्ट स्टैंडलोअर800
फर्स्ट फ्लोर, प्रीमियम1,250
फर्स्ट फ्लोर, रेग्युलर1,100
सेकंड फ्लोर1,000
वेस्ट स्टैंडलोअर900
फर्स्ट फ्लोर, प्रीमियम1,500
फर्स्ट फ्लोर, रेग्युलर1,400
सेकंड फ्लोर1,250

 

बता दें कि प्रदेश में खेले जाने वाला यह 29वां और होलकर स्टेडियम में आठवां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच (Holkar Stadium international ODI match) है। इससे पहले होलकर स्टेडियम में 24 सितंबर 2023 को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला गया था।

Advertisement

बचा दें कि सीरीज भारत बनाम न्यूजीलैंड 2025–26 की बिलेटेरल व्हाइट-बॉल श्रृंखला का हिस्सा है, जिसमें कुल 3 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज खेली जाएगी, जो दोनों टीमों के लिए आगामी टूर्नामेंट की तैयारी का अहम अवसर है।

Related Articles