Friday, September 22, 2023
Homeखेल जगतInd Vs Aus First Test: रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक,टीम इंडिया...

Ind Vs Aus First Test: रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक,टीम इंडिया को 144 की बढ़त

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है।नागपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। भारतीय टीम ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल 52 और रवींद्र जडेजा 66 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहली पारी के आधार पर भारत को 144 रन की बढ़त मिल चुकी है। टीम इंडिया के अभी भी तीन विकेट बचे हुए हैं। ऐसे में भारत मैच के तीसरे दिन बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा, ताकि उसे मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी न करनी पड़े।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए। 49 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन बनाए। भारत के लिए जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने सात विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 120 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी पांच विकेट ले चुके हैं, लेकिन भारत के पास 144 रन की बढ़त हो चुकी है। अगर मैच के तीसरे दिन भारत 50 रन और बना लेता है तो टीम इंडिया आसानी से मैच अपने नाम कर सकती है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर