Advertisement

भारत को 9 सितंबर को मिलेगा नया उपराष्ट्रपति

निर्वाचन आयोग का चुनाव कार्यक्रम जारी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

नईदिल्ली, एजेंसी। भारत को 9 सितंबर को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। 21 अगस्त तक उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन भरे जाएंगे। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई की रात अचानक उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दिया था। तब से यह पद खाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत या सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर उपराष्ट्रपति कैंडिडेट हो सकते हैं। इंडिया गठबंधन भी सयुंक्त प्रत्याशी मैदान में उतारेगा।

कौन बन सकता है
उपराष्ट्रपति बनने के लिए प्रत्याशी की उम्र कम से कम 35 साल होना जरूरी है। प्रत्याशी राज्यसभा का सदस्य बनने की योग्यता रखता हो। यदि कोई व्यक्ति भारत सरकार, किसी राज्य सरकार या किसी अधीनस्थ स्थानीय प्राधिकरण के अधीन लाभ का कोई पद रखता है, तो वह भी उपराष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य माना जाता है।

Advertisement

Related Articles