शहर में इंडियन कॉफी हाउस ने फिर की वापसी

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर में एक बार फिर इण्डियन कॉफी हाउस ने वापसी की है। पुलिस कंट्रोल रूम के समीप यह खुलने जा रहा है। एस.पी. प्रदीप शर्मा ने बताया कि इसके लिए जमीन की व्यवस्था पुलिस मुख्यालय, भोपाल द्वारा करवाई गई है। जून माह के दूसरे सप्ताह में यह सेवा देना शुरू कर देगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अभी तैयारियां अंतिम दौर में है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग की जमीन पर खुल रहा हैद्व अत: भोपाल से तय हुई शर्तों के अनुसार इण्डियन कॉफी हाउस द्वारा निर्धारित किराया तो दिया ही जाएगा, पुलिस कर्मियों सभी खाद्य, पेय पदार्थों पर 35 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

इस बार ओनली वेज : एक दशक पूर्व इण्डियन कॉफी हाउस की शाखा दुर्गा प्लाजा के प्रथम तल पर खुली थी। शुरुआत में यहां पर आमलेट भी परोसा गया था, जिसका तीखा विरोध हुआ था। उस समय कुछ दिनों तक यह बंद रहा। उसके बाद नए मैन्यू कार्ड के साथ सेवा देना शुरू की। लेकिन लम्बे समय तक नहीं चल पाया। इसलिए इस बार साइन बोर्ड पर बड़े अक्षरों में लिख दिया है – ओनली वेज रेस्टोरेंट ….।








