Advertisement

कल विदेशी भाई-बहनों द्वारा दी जाएगी भारतीय गायन-वादन-नृत्य की प्रस्तुति

कालिदास अकादमी परिसर में होगा आयोजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:शहर के पं. सूर्यनारायण व्यास संकुल हाल, कालिदास अकादमी परिसर में 20 फरवरी को शाम 6 से 8 बजे तक विदेश से आए सहजयोगी कलाकारों द्वारा भारत के सहयोगी कलाकारों के साथ भारतीय गायन-वादन-नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके माध्यम से सहजयोग ध्यान पद्धति से अवगत करवाया जाएगा। उपस्थित शहरवासियों को नि:शुल्क आत्मसाक्षात्कार भी दिया जाएगा।

सहजयोग, उज्जैन के नगर समन्वयक सुधीर धारीवाल ने बताया कि सहजयोग प्रणेता श्रीमाताजी निर्मला देवी द्वारा प्रणीत सहजयोग के प्रचार-प्रसार एवं आत्मसाक्षात्कार देने हेतु देशभर में माताजी के 101वें जन्म शताब्दी वर्ष अवसर पर योगधारा का आयोजन उक्त कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। इसी के तहत उज्जैन में 20 फरवरी को शाम 6 से 8 बजे तक पं. सूर्यनारायण संकुल में आयोजन होने जा रहा है। इसमें विदेश एवं देश के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी और ध्यान करवाया जाएगा।

Advertisement

हंगरी निवासी डेनियल ग्योजो, फ्रांस निवासी मैरी फ्रेंनसाइन, आस्ट्रिया निवासी वेरा एम्बा एवं इवगेइना, रशिया निवासी ऐना रोनिजऱ तथा यूक्रेन निवासी ओलिना। भारत के सहजी कलाकार अक्षय पंवार, शैफाली, डॉ. प्रियंका, शुभम सोनी, चैतन्य ओसवाल, नन्हे, किशन, डॉ. विजय मालवीय, आगम गुप्ता और रमेश राव द्वारा भारतीय देवी-देवताओं के भजनों की शास्त्रीय संगीत के साथ प्रस्तुति दी जाएगी वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। वाद्ययंत्र भी भारतीय होंगे, जैसे-तबला, ढोलक, हारमोनियम आदि।

आयोजन को लेकर सहजयोगियों द्वारा घर-घर जाकर संपर्क कर आमंत्रित किया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे कार्यक्रम में आएं और आत्मसाक्षात्कार प्राप्त कर सहजयोग ध्यान पद्धति से जुड़ें। ताकि दैनिक जीवन में आनेवाले तनाव, व्याधि आदि से मुक्त हो सकें और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ सकें। आयोजन के पश्चात मुख्य ध्यान केंद्र, परम पूज्य श्रीमाताजी निर्मलादेवी मार्ग, 140, सेठी नगर पर फालोअप शिविर लगेगा।

Advertisement

Related Articles