Friday, September 22, 2023
Homeइंदौर समाचारIndore:बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की होगी जांच

Indore:बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज की होगी जांच

बजरंग दल कार्यकर्ता पर हुए लाठीचार्ज से भाजपा नेता और हिन्दू संगठन खफा है। मामले की जांच के निर्देश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए है। भोपाल से एडीजी स्तर के अफसर एक दो दिन में जांच के लिए आएंगे और अपनी रिपोर्ट विभाग को सौपेंगे। इस मामले में एक थाना प्रभारी को हटा दिया गया है। उधर जिन 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था, उन्हें सुबह छोड़ दिया गया।

यह है मामला

बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर दर्ज प्रकरण के विरोध में गुरुवार रात पलासिया थाने पर 500 से ज्यादा कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पहुंचे थे। ज्ञापन देने आए कार्यकर्ता अचानक उग्र हो गए और उन्होंने सड़क पर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भी सख्त रवैया अपनाया और लाठीचार्ज कर दिया। इसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है। पुलिस ने 15 पदाधिकारियों को हिरासत में लेकर मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल भेजा था। वहां पर उनसे मिलने भाजपा नेता गए। रात को ही नेताओं ने घटनाक्रम की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को दी थी।

पहले से थी प्रदर्शन की घोषणा

बजरंग दल ने थाने पर प्रदर्शन की घोषणा की थी और अफसरों को सूचना दी थी। इसके बाद तीन थानों का बल लगा था। रात को बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पर एकत्र हुए और चक्काजाम कर दिया। पहले अफसरों ने पदाधिकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने तो फिर पुलिस ने लाठियां मारना शुरू कर दी।

इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के डंडों से बचने के लिए कार्यकर्ता इधर-उधर भागे। अफसरों का कहना था कि ज्ञापन देने के बजाए कार्यकर्ता सड़क पर फैल गए और वाहनों को रोकने लगे थे

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर