Notice: Undefined variable: _SESSION in /home/u937512882/domains/avnews.in/public_html/index.php on line 1
INDORE : रैपर Baadshah का पुतला फूंका
Monday, October 2, 2023
Homeइंदौर समाचारINDORE : रैपर Baadshah का पुतला फूंका

INDORE : रैपर Baadshah का पुतला फूंका

श्री परशुराम सेना महानगर इंदौर ने शुक्रवार को रैपर बादशाह का पुतला जलाया गया। परशुराम सेना ने बादशाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एमजी रोड थाने पर ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में बादशाह के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की गई है।

क्या है मामला

फेमस सिंगर और रैपर बादशाह अपने गानों के लिए युवाओं के बीच खासा चर्चित रहे हैं। उनका हाल ही में ‘सनक’ के नाम से एक एलबम रिलीज हुआ है। इस एलबम के एक गाने पर विवाद की स्थिति बन गई है। गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ के नाम उपयोग किया गया है।

महाकाल मंदिर के पुजारी और कई भक्तों ने इस पर आपत्ति जताई है। उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने के लिए कहा है। यह भी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ एफआइआर करवाई जाएगी। इसके बाद से ही देशभर में बादशाह के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर