इंदौर में रविवार यानी आज दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 दर्ज की गई। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इसका केंद्र इंदौर से 150 किलोमीटर दूर धार जिले में गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर केंद्र था।
अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस होने की सूचना है। एक जानकारी अनुसार अधिकांश जगह भूकंप की तीव्रता 3.0 बताई जा रही है।इंदौर के साथ धार, बड़वानी और आलीराजपुर जिले के साथ खरगोन जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।