Monday, December 11, 2023
Homeइंदौर समाचारINDORE से लखनऊ- अहमदाबाद की दो और उड़ानें

INDORE से लखनऊ- अहमदाबाद की दो और उड़ानें

इंदौर। इंदौर से अहमदाबाद और लखनऊ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 26 मार्च से इंदौर से इन दोनों ही शहरों के लिए एक-एक अतिरिक्त उड़ानें शुरू होने जा रही हैं।

इन उड़ानों को इंडिगो एयर लाइंस द्वारा शुरू किया जाएगा। कंपनी ने आज ही इन उड़ानों की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू की है। नई उड़ानों के शुरू होने से इंदौर से अहमदाबाद के लिए तीन और लखनऊ के लिए दो उड़ानें मिलने लगेंगी। 26 मार्च से देश के सभी एयरपोट्र्स पर उड़ानों का समर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। छह माह तक लागू रहने वाले इस शेड्यूल में एयर लाइंस अपनी उड़ानों में कई तरह के बदलाव करने की तैयारी में है।

बताया जा रहा है कि इसमें इंदौर को कई नई उड़ानें भी मिलेंगी। इंडिगो ने बुधवार से ही इसकी शुरुआत कर दी है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि इंडिगो एयर लाइंस ने बुधवार को ही इंदौर से अहमदाबाद और लखनऊ के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू करने की घोषणा के साथ बुकिंग ओपन की है। उन्होंने बताया कि इन दोनों ही रूट्स पर अभी सिर्फ इंडिगो द्वारा ही उड़ानों का संचालन किया जाता है। अहमदाबाद के लिए अभी जहां दो उड़ानें हैं , वहीं लखनऊ के लिए एक ही उड़ान है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर