Sunday, October 1, 2023
Homeइंदौर समाचारIndore Gaurav Diwas: गौरव दिवस पर बोले CM शिवराज-इंदौर को बनाएँगे सोलर...

Indore Gaurav Diwas: गौरव दिवस पर बोले CM शिवराज-इंदौर को बनाएँगे सोलर सिटी

इंदौर : बुधवार को देवी अहिल्या बाई होल्कर की 299वीं जयंती पर धूमधाम से गौरव दिवस मनाया गया। सुबह जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों सहित सैकड़ों लोगों ने राजवाड़ा पैलेस पहुंचकर अहिल्या बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । इस दौरान शहर की बड़ी इमारतों को फूलों और लाइट्स से सजाया गया। इंदौरवासियों ने अपने घरों के बाहर मिट्टी के दीये जलाए और रंगोली बनाई। 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सुनिधि चौहान ने किया दर्शकों का मनोरंजन 

गौरव दिवस की शाम को नेहरू स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कृष्णलीला की प्रस्तुति से हुई। 50 लोगों की टीम ने शिव महिमा की प्रस्तुति दी। इसके बाद रागिनी मक्खर और बाल कलाकारों ने अहिल्याबाई पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी । अंत में बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने अपने गानों से समां बांधा। उन्होंने कमली कमली, क्रेजी किया रे और सजना दी वारी वारी जैसे हिट गानें गए। 

सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ”मध्यप्रदेश देश का दिल है लेकिन उसकी धड़कन इंदौर है। मध्य प्रदेश की वित्तीय राजधानी है। इंदौर लाखों लोगों के सपनों का शहर है। हम सभी को यह संकल्प लेना होगा की इंदौर एक सोलर सिटी बने। 

उन्होंने नेहरू स्टेडियम का कायाकल्प करने की घोषणा करते हुए कहा, ”हम जिस स्टेडियम में बैठे हैं, वह मप्र की पहचान है। आज यह जर्जर स्थिति में है, मैं इसके जीर्णोद्धार का अनुरोध करता हूं। 

पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में नशे की विकृति को समाप्त किये जाने की जरूरत है। मैं नशे के खिलाफ सबको आगाह करना चाहता हूं। इंदौर को हुए नशामुक्त बनाना है। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसीराम सिलावट, उषा ठाकुर सहित भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व लोकसभा सांसद सुमित्रा महाजन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर