28 सितंबर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस का संचालन परिवर्तित मार्ग से होगा

शाहगंज स्टेशन लखनऊ में ब्लॉक, ट्रेनें प्रभावित

उज्जैन। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी- अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद खंड में शाहगंज स्टेशन यार्ड रिमॉडलिंग के प्रस्तावित ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। दो ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 27 सितम्बर को अहमदबाद से चलने वाली गाड़ी 09465 अहमदाबाद – दरभंगा क्लोन स्पेशल, 30 सितम्बर को दरभंगा से चलने वाली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदबाद क्लोन स्पेशल को निरस्त कर दिया गया है।

परिवर्तित ट्रेन : 30 सितंबर को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी। इस दौरान अयोध्या कैंट एवं अकबरपुर नहीं जाएगी।

02 अक्टूबर को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस वाया जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ चलेगी। इस दौरान अयोध्या कैंट नहीं जाएगी।

28 सितंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस वाया लखनऊ -सुल्तानपुर- जफराबाद चलेगी। इस दौरान अयोध्या कैंट, अकबरपुर एवं जौनपुर स्टेशन नहीं जाएगी।

27 सितंबर कोअहमदबाद से चलने वाली संख्या 19165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस वाया बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर-छपरा चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहवाल, अयोध्या कैंट,अयोध्या, गोसाईगंज, अकबरपुर,मालीपुर, शाहगंज,खोरसनरोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, रोसड़ा, बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशन नहीं जाएगी।

05 अक्टूबर तक दरभंगा से चलने वाली गाड़ी 19166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस वाया छपरा-गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकीचलेगी। इस दौरान यह ट्रेन दरियाबाद, रुदौली, सोहवाल, अयोध्या कैंट, अयोध्या,गोसाईगंज, अकबरपुर, मालीपुर,शाहगंज,खोरसन रोड, आजमगढ़,मुहम्मदाबाद, मऊ, रोसड़ा,बलिया एवं सुरेमनपुर स्टेशन नहीं जाएगी।

02 अक्टूबर को सूरत से चलने वाली गाड़ी 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस वाया अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर-छपरा चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ एवंबलिया स्टेशन नहीं जाएगी।

29 सितम्बर को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेसवाया छपरा- गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन शाहगंज आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशन नहीं जाएगी।

Related Articles