इंदौर: पेंटहाउस में आग, उद्योगपति अग्रवाल की दम घुटने से गई जान

पत्नी रेखा की की हालत गंभीर, दोनों बेटियों को गार्ड्स ने बचाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज:इंदौर। इंदौर में पेंटहाउस में आग लगने से नर्मदा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और शहर के बड़े उद्योगपति प्रवेश अग्रवाल की मौत हो गई। उनकी पत्नी रेखा गंभीर रूप से झुलस गई हैं। उनकी हालत गंभीर है। दोनों बेटियों को बचा लिया गया है। हालांकि वे भी झुलसी हैं। हादसा गुरुवार सुबह करीब 5 बजे हुआ।
लसुडिय़ा इलाके में प्रवेश अग्रवाल का सौम्या महिंद्रा कार शोरूम है। इसी के ऊपर पेंटहाउस में उनका परिवार रहता है। आग लगने के दौरान घर में प्रवेश, उनकी पत्नी रेखा और दो बेटियां सौम्या (15) और मायरा (10) मौजूद थे। दम घुटने से प्रवेश अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी रेखा की हालत गंभीर हैं।
मंदिर से शोरूम तक फैली आग
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक, अलसुबह उन्हें आगजनी की सूचना मिली। उन्होंने मौके पर एफआरवी को भेजा। प्रारंभिक जानकारी में पता चला कि ऊपर पेंटहाउस में मंदिर में अखंड दीपक जल रहे थे। वहीं, पास में ही एक स्टोर रूम भी था। आशंका है कि मंदिर से ही आग की शुरुआत हुई होगी। पहले धुआं भरने से उनकी पत्नी और छोटी बेटी बाहर की तरफ आईं। उन्होंने गार्ड को ऊपर से आवाज दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। धुएं से प्रवेश अग्रवाल और उनकी पत्नी को बाहर निकाला गया। प्रवेश बेसुध हालत में थे। उन्हें सीपीआर दिया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पत्नी-छोटी बेटी को बचाया
कांग्रेस नेता अमित चौरसिया ने बताया, जब घर में आग लगी तो प्रवेश अग्रवाल ने अपनी छोटी बेटी और पत्नी की बाहर निकाला। गार्ड्स इन्हें ले गए। इसके बाद वह पत्नी को बाहर निकालने गए, तब वे खुद धुएं की चपेट में आ गए, जिससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
कमलनाथ के करीबी थे
कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल पूर्व सीएम कमलनाथ के करीबी थे। वे कमलनाथ की कोर टीम में शामिल रहे हैं। प्रवेश मूल रूप से देवास की राजनीति करते थे। उन्होंने देवास शहर की विधानसभा से पिछले चुनाव में टिकट भी मांगा था। देवास महापौर के लिए अपनी पत्नी का टिकट भी मांगा था, लेकिन एन मौके पर टिकट काट दिया गया था।
तलवार से केक काटा था
प्रवेश अग्रवाल ने 2 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मंडूक पुष्कर पर समर्थकों के बीच तलवार से केक काटा था। वीडियो वायरल होते ही मामला गरमा गया था, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था।










