Advertisement

बिजली में महंगाई का करंट

5.24 प्रश फ्यूल एंड पावर पर्चेस एडजस्टमेंट सरचार्ज लागू

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। विद्युत उपभोक्ताओं को आने दिनों में महंगाई का करंट लगने वाला है। दो माह से स्थगित फ्यूल एंड पावर पर्चेस एडजस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) को फिर से लागू कर दिया गया है। इसके बाद 200 यूनिट के बिल में 57.59 और 300 यूनिट पर 92.17 रुपए का बढ़ा हुआ चार्ज लगेगा।

 

नए वित्त वर्ष 2024-2025 के पहले महीने में ही बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को महंगाई का करंट लगा दिया है। 2 महीने तक फ्यूल एंड पावर पर्चेस एडजस्टमेंट सरचार्ज (एफपीपीएएस) नहीं लगाने के बाद अब अगले महीने के बिल के लिए इसे 5.24 प्रतिशत तय कर दिया गया है।

Advertisement

उपभोक्ताओं के यहां मई माह में पहुंचने वाले बिलों में यह चार्ज नहीं लगाया गया था। जिससे लोगों को राहत मिली हुई थी। 150 यूनिट तक खपत वाले बिलों में इस चार्ज का कोई असर नहीं होगा। लेकिन उससे ज्यादा खपत वाले बिलों पर चार्ज लगने का सीधा असर पड़ेगा।

Advertisement

Related Articles