Saturday, December 9, 2023
Homeइंदौर समाचारINODRE की तनिष्का बनीं देश की सबसे युवा ग्रेजुएट

INODRE की तनिष्का बनीं देश की सबसे युवा ग्रेजुएट

इंदौर की रहने वाली 15 साल की तनिष्का सबसे कम उम्र की ग्रेजुएट हो गई हैं. तनिष्का ने 11 साल की उम्र में 10th की परीक्षा पास कर ली थी. इसके बाद 12 साल में 12वीं कर ली.

तनिष्का ने BA फाइनल कर लिया है और अब आगे कानून की पढ़ाई करेंगी. तनिष्का ने कोरानाकाल में अपने पिता को खो दिया था.

देवी तनिष्का सुजीत ने बीए मनोविज्ञान की अंतिम वर्ष की परीक्षा में 74.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. उनका सपना ‘देश की सबसे युवा मुख्य न्यायाधीश’ बनने का है. बता दें कि एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे थे, उस दौरान तनिष्का की पीएम मोदी से मुलाकात हुई थी.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर