Advertisement

वार्डों का निरीक्षण कर जाने मरीजों के हाल

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल द्वारा शनिवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया साथ ही वार्ड में उपचार करवाने वाले मरीजों से चर्चा करते हुए दी जा रही व्यवस्थाओं एवं इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

शनिवार को महापौर टटवाल जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे जहां ड्यूटी पर कार्यरत आर.एम.ओ. नितराज गौड़, सर्जन डॉ पंकज टॉक के साथ महिला एवं पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया, जहां मरीजों से चर्चा करते हुए उनके कुशलक्षेम जानने के साथ ही जिला चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं एवं इलाज के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मरीजों एवं उनके परिवारजनों द्वारा कहा कि इलाज में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है समय-समय पर डॉक्टर आकर जांच करते हैं। महापौर द्वारा कहा गया कि अस्पताल में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए वर्तमान में बारिश का समय है कहीं पर भी जल भराव की स्थिति निर्मित ना हो साथ ही भर्ती मरीजों को सुव्यवस्थित उपचार मिले यही प्राथमिकता सभी की होना चाहिए।

Advertisement

Advertisement

Related Articles